एडवोकेट मनोज भाटी को मिल रहा है युवाओं का अपार समर्थन

 एडवोकेट मनोज भाटी को मिल रहा है युवाओं का अपार समर्थन

जनपद दीवानी एव फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर में 21 /12/2018 को होने वाले चुनावों के उम्मीदवारों की जोर आजमाइश का आज आखिरी दिन है अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद अतिरिक्त शौचालय एवं साफ सफाई व्यवस्था न्यायालय परिसर में कराई जाएगी चेंबर विहीन युवा अधिवक्ताओं के लिए चेंबर ओं की व्यवस्था करवाई जाएगी एक डाकघर की व्यवस्था कराई जाएगी एवं वकीलों के हित में हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी न्यायालय परिसर के सामने और ब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा

एडवोकेट आदित्य भाटी ने बताया की मनोज भाटी बोड़ाकी बड़ा के युवाओं की पसंद बन चुके हैं सब की आस मनोज भाटी  कैसे बनी हुई है युवाओं का बस एक ही नारा मनोज भाटी बोड़ाकी अबकी बार मनोज भाटी को युवा एवं सीनियर सभी समर्थन प्रदान कर रहे हैं
आदित्य भाटी एडवोकेट ने सभी युवाओं से अपील की कि बार के हित में अबकी बार मनोज भाटी को वोट दें

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: