रुपये 500 से 50 हुआ उत्तर प्रदेश में विधानसभा का आरटीआई आवेदन शुल्क।

 रुपये 500 से 50 हुआ उत्तर प्रदेश में विधानसभा का आरटीआई आवेदन शुल्क।

ग्रेटर नोएडा |कपिल कुमार : ग्रेटर नोएडा के सागर खारी की माँग पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का आरटीआई आवेदन शुल्क रुपये 50 कर दिया है जोकि पहले रुपये 500 था।

सागर खारी ने बताया कि हम काफी समय से इसकी माँग प्रशासन से कर रहे थे और इसी को लेकर इसी साल हमने राष्ट्रपति महोदय के नाम एक पत्र लिखकर विधानसभा आरटीआई आवेदन शुल्क रुपये 500 के स्थान पर रुपये 10 करने की माँग की थी।हमारी माँग पर कार्यवाही करते हुए सरकार ने शुल्क घटाकर रुपये 50 रुपये कर दिया है।इसके साथ है अब सूचना की एक छायाप्रति के लिए रु 5 देने होंगे जबकि पहले रु 15 देने पडते थे।सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है अौर हमारी निष्ठा लोकतंत्र में अब अौर मजबूत हो गयी है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: