चौथे दिन भी लगातार जारी है चौधरी प्रवीण भारतीय की भूख हड़ताल

 चौथे दिन भी लगातार जारी है चौधरी प्रवीण भारतीय की भूख हड़ताल

ग्रेटर नोएडा: करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले चौधरी प्रवीण भारतीय पिछले 4 दिन से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनकी सारी मांगे जनहित से जुड़ी हुई है क्षेत्र के लोगों की अहम समस्या उन्हें क्षेत्र के लोगों का और सामाजिक संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है प्रवीण भारतीय जी की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है प्राधिकरण और प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी उन का हाल जानने अभी तक नहीं पहुंचा लगातार अपनी मांगों पर अड़े हुए है
उनके निम्न मांगे हैं
1- जिन गाँवो में चुनाव खत्म हो चुके है उनका सेक्टरों की तर्ज पर विकास किया जाए।
2- प्राधिकरण द्वारा निर्मित भवनों व सड़को में जो बहुत जल्द जर्जर हालत में हो गए है उनकी जांच कर दोषियों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जाए।
3- किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचा रहे आवारा पशुओ की समस्या का तुरन्त निवारण किया जाए।
4- सेक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 घण्टे के लिए गार्ड की व्यवस्था की जाए।
5- गाँवो के अंतर्गत तालाबो का सौंदर्यकरण व खेल के मैदान की व्यवस्था हर गाँव मे की जाए।
6- किसानों की 64% मुवावजा व 4% प्लॉट्स की समस्या का त्वरित निवारण किया जाए।
7- गाँवो के सभी मुख्य मार्गो या लिंक सड़को को दुरस्त किये जायें।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: