अंतरिक्ष की महाशक्ति में भारत का नाम दर्ज : मोदी

 अंतरिक्ष की महाशक्ति में भारत का नाम दर्ज : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में बताया कि भारत आज अंतरिक्ष की महाशक्ति बन चुका है. उन्होंने कहा, ‘भारत ने आज अपना नाम स्पेस पॉवर के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक केवल तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह तमगा हासिल था. हर हिन्दुस्तानी के लिए इससे बड़ी उपलब्धि नहीं हो सकती है. कुछ ही समय पूर्व हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में लाइव सैटेलाइन को मार गिराया.

  • भारतीय वैज्ञानिकों ने एसैट मिसाइल से 300 किमी की ऊंचाई पर लाइव सैटेलाइट मार गिराया
  • अभी सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन ही यह उपलब्धि हासिल कर सका था
  • अब तक 3 देशों को यह उपलब्धि हासिल थी’ 
  • सभी को उपग्रहों का लाभ मिल रहा’

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: