मतदाता जागरूकता अभियान रैली: सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल

दादरी-गौतमबुद्ध नगर: सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कूड़ी-खेड़ा दादरी गौतमबुद्ध नगर के छात्र-छात्राओं ने ग्राम कूड़ी-खेड़ा एव बम्बवड में मतदाता के मतदान हेतु जागरूक अभियान रैली निकाली। जिसमे छात्र-छात्राओं ने लिखित बैनर और होर्डिंग के माध्यम से ग्राम वासियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता का सन्देश दिया। इस मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार नागर ने किया और स्कूल केअध्यापक और अध्यापिकाओं ने भरपूर सहयोग दिया। इस मतदाता जागरूकता अभियान रैली का ग्राम कूड़ी-खेड़ा एव बम्बवाड़ के ग्रामवासियों ने भरपूर स्वागत किया और इसे भारी मतदान की प्रशंस्या पहल बताया तथा भारी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान जागरूकता रैली को देखने आए।