गन्दगी से परेशान लोगो का क्या नहीं है प्राधिकरण के पास कोई समाधान

ग्रेटर नॉएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया जो आज कल भारत के लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है| लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसे है जो गंदगी से भरपूर है जिसमे की ग्रेटर नॉएडा का तुग़लपुर भी एक है |
तुगलपुर गाँव में जगह जगह कुडे का ढेर लगा हुआ है जिस कारण लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
गाँव के लोगो ने बताया की हम जब भी किसी सरकारी सफाई कर्मचारी से कूड़ा उठाने के लिए बोलते है तो सभी सफाई कर्मचारी अपने दूसरे सहकर्मी द्वारा साफ़ किये जाने का भरोसा देकर बात को टाल देते है | जिससे यहाँ-वहाँ कूड़ा इकठ्ठा होता रहता है और जिस कारण गंभीर बीमारियाँ फैलने का खतरा लगातार बना रहता है |छोटे बच्चे बाहर खेलने के कारण बीमारिओं का शिकार बन सकते है | कूड़ा न हटने के कारण लोगो को आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड रहा है | जिसके बारे में लोग लगातार ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण को शिकायत भेज रहे है लेकिन इस विषय में अभी तक कोई करवाई प्राधिकरण की तरफ से नहीं हुई है | जिस कारण तुगलपुर के लोगो में रोष व्याप्त है |