मजदूरों की मौत का कारण जानने के लिए बनाई कमैटी दिये जांच के आदेश

 मजदूरों की मौत का कारण जानने के लिए बनाई कमैटी दिये जांच के आदेश

नॉएडा: कुछ दिन पहले आई खबर नॉएडा के एटीएस बिल्डर्स के यहां सटरिंग गिरने से दो मजदूरों की विगत 23 अप्रैल को हुई मृत्यु को गौतमबुद्ध नगर के डीएम बी एन सिंह ने गंभीरता से लिया है | इस घटना में 2 मजदूर की मौत व कई मज़दूर के घायल होने की खबर आई थी |
नॉएडा में स्थित कई बड़ी बड़ी ईमारत में काम चलने से आये दिन मजदूरों की मौत की खबर आती रहती है, कुछ महीने पहले 29 दिसंबर 2018 को भी सेक्टर 132 स्थित एटीएस बिल्डर्स की निर्माणधीन साइट पर छज्जा गिरने से 2 मजदूर की मौत हो गयी थी |
इन सभी घटना को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम बी एन सिंह ने एक कमैटी बनाई है | कमैटी में अभय कुमार सिंह (डिप्टी कलेक्टर गौतमबुद्धनगर), विमल कुमार (अधिशासी अभियंता) , हरिश्चंद्र (सहायक श्रमयुक्त) गौतमबुधनगर ,रामबहादुर (सहायक निदेशक) कारखाना शामिल है | इस कमैटी को डीएम द्वारा ऐटीएस बिल्डर द्वारा निर्धारित मनको का पालन न कर लापरवाही किये जाने की घटना पर जांच के आदेश दे दिए गए है |
गौतमबुद्धनगर के डीएम ने कमिटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 15 दिन का समय दिया है |

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: