कुली नो.1 में होंगे वरुण धवन और सारा अली खान

 कुली नो.1 में होंगे वरुण धवन और सारा अली खान

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन ने अपने 32 वे जन्मदिन पर अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा की वह जल्द ही कुली नो.1 में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे | इस फिल्मं की शूटिंग अगस्त में शुरू होने की सम्भावना है |
वरुण और सारा पहली बार एक साथ इस फिल्म में साथ नजर आएंगे | वरुण ने खुलासा किया कि वरुण के पिता डेविड धवन ने फिल्म निर्माता वाशु भगनानी के साथ इस परियोजना के लिए पुनर्मिलन किया है | और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी | 2017 की हिट फिल्म ‘जुडवा 2’ के बाद पिता डेविड धवन के साथ वरुण धवन का यह दूसरा प्रोजेक्ट होगा।
1995 में आई जुड़वाँ भी वरुण के पिता और फ़िल्मकार डेविड भवन के द्वारा निर्देशित की थी जिसमे गोविंदा और करिश्मा कपूर एक दूसरे के साथ काम करते नजर आये थे | आपको बता दे की सारा अली खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात फिल्म केदारनाथ से की थी जिसमे उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे | वही दूसरी तरफ वरुण ने अपने करियर की शुरुवात स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर से की थी |

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: