वाराणसी में नामांकन से पहले पीएम मोदी करेंगे रोड शो

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चलते सभी नेता अपने लिए वोट मांगने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे है | पीएम मोदी अपना नामांकन 26 अप्रैल को करेंगे| नामांकन से पहले पीएम मोदी एक रोड शो भी करेंगे | 25 अप्रैल यानी आज पीएम मोदी का रोड शो बनारस हिंदी विश्वविद्यालय से शुरू होगा जिससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंका गेट पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद ही रोड शो की शुरवात करेंगे | आपको बता दे की पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से ही चुनाव लड़ा था जिसमे उन्हें जीत भी हासिल हुई थी | वाराणसी में अंतिम चरण यानी 19 मई को मतदान होंगे |