फ़ोन ना दिलाने पर की खुदखुशी की कोशिश

 फ़ोन ना दिलाने पर की खुदखुशी की कोशिश


नॉएडा|उत्तरप्रदेश: नॉएडा के सेक्टर-81 में एक महिला ने खुदखुशी करने की कोशिश की | ख़ुदकुशी का कारण पति द्वारा नया फ़ोन ना दिलाना बताया जा रहा है |
नॉएडा सेक्टर 81 में रहने वाले निवासी नोनू की पत्नी प्रिय ने कुछ दिन पहले न्य फ़ोन दिलाने की फरमाइश की थी | जिसके चलते नोनू ने पैसे न होने का कारण बताते हुए कुछ दिन बाद फ़ोन दिलाने को कहा जिससे प्रिया ने नींद की गोली खा कर व हाथ की नस काटकर खुद को कमरे में बंद कर लिया |
जिससे पति नोनू ने घबराकर पुलिस को फ़ोन कर सुचना दी |जिससे पीआरवी 1848 ने मौके पर पहुँच कर दरवाजा तोड़कर महिला को निकला और पास के अस्पताल में ले गए जहाँ उनके इलाज के बाद अब महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है |

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: