सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रतिभा का किया सम्मान

गौतमबुद्धनगर: सुखबीर समिति के सदस्य जतन भाटी व आलोक नागर ने बताया की आज क्षेत्र के गांव बिरोङा के निवासी नवीन भाटी पिछले दिनों राजस्थान में हुई बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में देश विदेशों से आए बॉडी बिल्डरों को पछाड़ कर द्वितीय स्थान हासिल कर समाज व क्षेत्र का नाम रोशन समिति के सदस्यों ने नवीन को पगड़ी पहनाकर मेडल पहनाकर व्वे शील्ड देकर सम्मानित किया गया व क्षेत्र के सैकड़ों लोग नवीन भाटी के सम्मान में उपस्थित रहे।
इस मौके पर समिति के सदस्य आलोक नागर ने बताया कि नवीन भाटी ने राजस्थान में आयोजित ओपन इंडिया सीनियर मेस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया नवीन किस उपलब्धि पर परिजन में पूरे क्षेत्र में हर्ष व्यक्त किया है 20 व 21 अप्रैल को जोधपुर में आयोजित प्रतियोगिता में देश-विदेश के पहलवानों ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता में देश के लगभग ढाई सौ बॉडी बिल्डर ने अपना दमखम दिखाया था इस मौके पर काफी संख्या में बुजुर्ग व युवा नौजवान साथी भी मौजूद रहे ।
इस मौके पर समिति के सदस्य बृजेश भाटी ,मनीष भाटी, नवीन भाटी के गुरु अनीश खान ,जीतू गुर्जर, कृष्ण नगर, चैनपाल प्रधान, जयवीर भाटी, नीलम मावी, काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।