अभिभावकों ने डीएफआरसी में शिकायत करने की ली जानकारी

 अभिभावकों ने डीएफआरसी में शिकायत करने की ली जानकारी

नॉएडा : सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में ऑल नोएडा स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन (एएनएसपीए) ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया | इस आयोजन में विश्वभारती स्कूल में पड़ने वाले छात्रों में अभिभावक ने हिस्सा लिया और फीस वृद्धि व अन्य अनियमितताओं को लेकर जिला शुल्क नियमन समिति (डीएफआरसी) में शिकायत करने के प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

सूत्रों से पता चला कि छात्रों के अभिभावक ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विश्वभारती के प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधन से मुलाकात की थी। इस पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से 2-3 दिनों में उन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था। वहीं, पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते अभिभावकों ने डीएफआरसी में शिकायत करने की प्रक्रिया को लेकर जानकारी ली। उनको बताया गया कि पहले स्कूल में शिकायत करने होती है। 15 दिनों में अगर जवाब नहीं मिलता तो ही डीएफआरसी में शिकायत की जा सकती है। इस दौरान एएनएसपीए के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना, संगठन सचिव मनोज कटारिया, महासचिव के अरुणाचलम, अभिभावक राजकुमार यादव, मनीष गुप्ता, राहुल कंचन, प्रकाश पटनायक, मनीष सिंह, बृजेश गुर्जर, अक्षय साहू, दीपक श्रीवास्तव, पीयूष हांडा, पंकज भटनागर, शैलेंदर चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: