सदर तहसील के अधिकारियों द्वारा 26 लाख से अधिक की गई वसूली

 सदर तहसील के अधिकारियों द्वारा 26 लाख से अधिक की गई वसूली

ग्रेटर नॉएडा : जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर राजस्व वसूली का अभियान संचालित किया जा रहा है | जिसके चलते बकायेदारों से राजस्व वसूल करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार राकेश जयंत एवं नायब तहसीलदार आरती यादव के द्वारा राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत अंसल प्रोपराइटर एंड इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से विद्युत देय की बकाया के सापेक्ष 26 लाख 63 हजार 864 रुपए की वसूली सुनिश्चित की गई है। तहसीलदार राकेश जयंत ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में राजस्व वसूल करने के उद्देश्य से निरंतर रूप से अभियान संचालित है और बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाकर राजस्व वसूली करने का कार्य किया जा रहा है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: