पार्क की खराब हालत पर अधिकारी को लिखा पत्र

 पार्क की खराब हालत पर अधिकारी को लिखा पत्र

ग्रेटर नॉएडा|टीकम सिंह

ग्रेटर नॉएडा में स्थित सेक्टर पाई के पार्को की हालत दिनों दिन बत्तर होती जा रही है | जिसके चलते एडवोकेट आदित्य भाटी ने ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी को पत्र लिखा | पत्र में पार्क की गंभीर हालत जैसे पानी न लगना , बच्चो के लिए लगाए गए झूलो की खराब स्थिति, पैदल चलने के लिए बनाये गए फूटपाथ की जगह गहरे गड्ढे, पार्क के निवेश द्वार का टूटा होना, पार्क में लगी लाइट खराब होने जैसी परेशानिओं को शामिल किया गया इन सब का जल्दी से जल्दी निवारण करने का अनुरोध किया | एडवोकेट आदित्य भाटी ने हमे बताया की सेक्टर पाई के सभी पार्क की हालत यही है जिसकी वजह से सेक्टर के रहने वाले बड़े बूढ़े को पार्क की जगह सड़को पर घूमना पड़ रहा है जिसके चलते वह असुरक्षित महसूस भी करते है और वही बच्चे भी पार्क की जगह सड़क पर खेलने पर मजबूर है | बच्चो के परिवार को उनके चोटिल होने का खतरा भी सताता रहता है |
अब देखने वाली बात यह है की जो एडवोकेट आदित्य भाटी ने खराब पार्क की हालत को लेकर जो पत्र लिखा है उस पर ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण कब करवाई करता है |

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: