कामाख्या एक्सप्रेस में लगी आग

उत्तर प्रदेश|कैलाहाट: उत्तर प्रदेश के कैलाहाट में बुधवार को कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन और जेनरेटर रूम में आग लग गई। आग लेन के कुछ देर बाद ही ड्राइवर ने अपनी सूझ बूझ के साथ जेनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया | अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
ट्रैन में लगी आग से दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित हुआ है।
आपको बता दे की कामाख्या एक्सप्रेस गांधीधाम से शुरू होकर कामाख्या पर अपना सफर खत्म करती है |