चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा

 चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा


ग्रेटर नॉएडा | टीकम सिंह

ग्रेटर नॉएडा के डेल्टा 2 सेक्टर में एक युवक को घर में चोरी करते हुए स्थानीय निवासिओं ने रंगे हाथ पकड़ा | चोरी करने वाले युवक ने अपना नाम राहुल बताया है जोकि गांव ननवारा जिला महोबा का रहने वाला है | लड़के ने अपने पिता का नाम ज्ञानचंद बताया है जोकि आई -59 डेल्टा 2 में रहता है |युवक ने यह भी बताया की उसका एक साथी जो उसी के साथ चोरी करने आया था वह लड़का ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर ईटा में रहता है और उसका नाम विजय है वह मौके से भागने में कामयाब रहा | जब लोगो ने इन्हे पकड़ा तो ये दोनों डेल्टा 2 के जे और एल ब्लॉक में चोरी कर रहे थे |

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: