गंभीर ने दिया आप पार्टी को जवाब लगाया मानहानि का मुकदमा

नई दिल्ली : दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय समाज पार्टी आमने सामने आ गयी है | दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे की पार्टी
के खिलाफ शिकंजा कस रहे है | जिसके चलते गुरुवार को आप पार्टी के नेता आतिशी ने बीजेपी के पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ ऐसे पर्चे बाटने का आरोप लगाया है जिनपर उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग था | जिसपर गौतम गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा की आप पार्टी लगातार संक्रीण मानसिकता की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं | यही कारण है की आज के समय अच्छे लोग राजनीती में नहीं आना चाहते है |
साथ ही गौतम गंभीर ने आप पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया और आतिशी पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है |
साथ ही गौतम गंभीर ने भड़कते हुए बोला कि अगर आतिशी ने आरोप को सही साबित कर दिया तो वह अपना नामांकन वापस ले लेंगे और चुनाव मैदान से हट जाएंगे | उन्होंने चैलेंज दिया कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने यह किया है तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा और आम आदमी पार्टी से पूछा है की अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या वह ऐसा कुछ कर सकती है |