सुमन पॉली पैक कंपनी ने सीएसआर के तहत सरकारी स्कूल में ड्रेस का वितरण किया

 सुमन पॉली पैक कंपनी ने सीएसआर के तहत सरकारी स्कूल में ड्रेस का वितरण किया

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में गर्ल्स सरकारी स्कूल में सुमन पॉली पैक कंपनी ने सीएसआर के तहत छात्राओं को ड्रेस वितरित की | इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य अमरीश जी ने कंपनी के डायरेक्टर जगदीश अधाना जी का धन्यवाद किया | सुमन पॉली पैक कंपनी के डायरेक्टर जगदीश अधाना ने कहा बच्चे राष्ट्र की संपत्ति है और शिक्षा पाना उनका जन्म सिद्ध मौलिक अधिकार है , इसलिए कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहना चाहिए और कंपनी आगे भी इस तरह की मदद करती रहेगी |
इस मौके पर उनके परिवार और क्षेत्र के लोग रेनू, दीपिका, पूनम, विकास आदि मौजूद रहे बच्चे ड्रेस पाकर के बहुत खुश हुए, यह एक सराहनीय काम है |

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: