दिल्ली और यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

उत्तर प्रदेश : बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ,सीबीसीआईडी मुख्यालय, इंटेलीजेंस मुख्यालय में खलबली मच गयी जब उनके पास दिल्ली और यूपी के सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल द्वारा आई |
धमकी भरे संदेश में दिल्ली के निजामुद्दीन, यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, शामली सहित करीब सात रेलवे स्टेशनों के नाम है जिससे पुलिस के बिच हड़कंप मच गया| इसके तुरंत बाद लखनऊ से लेकर मेरठ जोन के पुलिस अधिकारी इस केस की जांच-पड़ताल में जुट गए है | और सभी तरह की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे है, इन कोशिश के चलते ईमेल गेटवे से डेटा,आईपी एड्रेस और अन्य जानकारियां की मदद से मेरठ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है |
और साथ ही सुरक्षा और खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ में जुटी हैं |
इस खबर की पुष्टि गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल ने की |