पुलिस पस्त,चोर मस्त!

टीकम सिंह | ग्रेटर नोएडा:
ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में चोरी की वारदातें लगातार बढती जा रही हैं।कल रात सेक्टर बीटा-1 के मकान नम्बर B-17 में चोरों ने घात लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों का माल लेकर रफूचक्कर हो गये।
मकान मालिक नीरज गोयल ने बताया कि मैं परिवार के साथ मुजफ्फरनगर गया हुआ था, वापिस लौटा तो देखा कि घर की खिडकियां टूटी हुई हैं,अन्दर जाकर देखा तो पूरे घर में उथल-पुथल मची थी।चोर घर से 60 हजार रुपये नकद,आभूषण,वस्त्र व अन्य कीमती सामान चुरा ले गये।ज्ञात रहे कि इससे पहले भी इसी सेक्टर के मकान नम्बर A-228 मे भी दो दिन पहले चोरों ने घर के सामान पर हाथ साफ कर दिया था।
सेक्टर के निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों से सेक्टरवासी बेहद रोष में हैं।इस प्रकार लगातार चोरियों का होना पुलिस विभाग की विफलता को दर्शाता है।पुलिस विभाग को जल्द इस ओर ध्यान देकर सख्त कदम उठाने चाहिए.