पोस्टर लगाकर शहर को गन्दा करते विज्ञापनदाता

ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार
ग्रेटर नॉएडा : विज्ञापनदाता शहर में जहाँ जगह देखते हैं वहाँ अपनी कम्पनी के विज्ञापन वाले पोस्टर चिपका देते है।इस कारण हर तरफ शहर की शक्लो सूरत भद्दी हो रही है।एक तरफ देश के प्रधानमंत्री लोगों से शहर को साफ और स्वच्छ बनाने की अपील कर रहें हैं , वहीं चंद लोग अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए उनकी इस अच्छी मुहिम की धज्जियाँ उडा रहे हैं।
शहर की एक्टिव सिटिजन टीम के सदस्य आलोक सिंह ने बताया कि हमारी टीम लगातार इन पोस्टरों को हटाने की मुहिम चलाती रहती है और लोगो को दिवारों को गन्द न करने के लिए जागरुक करती रहती है, परन्तु यह देखकर बहुत पीडा होती है कि पोस्टर लगाने वालों पर इसका कोई असर नही होता।