ईस्टर्न पेरिफेरल पर हुए हादसे में शारदा यूनिवर्सिटी के 4 छात्रों की मौत

प्रदीप कुमार
ग्रेटर नोएडा: मंगलवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक गाड़ी खड़े हुए कैंटर से टकरा गयी | इस टक्कर से गाड़ी में सवार एक छात्रा और तीन छात्रों की मौत हो गई है साथ ही एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है | बताया जा रहा है गाड़ी में सवार सभी छात्र शारदा यूनिवर्सिटी के थे |
टक्कर इतनी तेज थी कि कार की छत पूरी तरह उखड़ गई। टक्कर के बाद घायलों की चीखपुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कार को क्रेन से बाहर निकाला गया।
मौके रहते घायल छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया |