इन पौधों को लगाकर करे मच्छरों का सफाया

गर्मियों का मौसम आते ही मच्छरों की परेशानी सामने आने लगती है | ऐसे में लोग मच्छरों से निजात पाने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स पर निर्भर रहते हैं | लेकिन ये प्रॉडक्ट्स आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है |
आप इस समस्या से एक प्राकर्तिक उपाय अपना कर बच सकते है | इस समस्या से बचने के लिए आप अपने घर की बालकनी में यह पौधे लगाए | ये पौधे न सिर्फ डेंगू, मलेरिया के मच्छरों को आपके घर में एंट्री लेने से रोकेंगे बल्कि इनसे फैलने वाली बीमारियों से भी आपको दूर रखेंगे |
गेंदा
गेंदे का फूल ना सिर्फ आपके घर की बालकनी को खूबसूरत बनाने का काम करता है बल्कि इसकी खुशबू मच्छरों और उड़नेवाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है | मच्छरों को भगाने के लिए इस फूल की जरूरत नहीं होती, उसके लिए इसका पौधा ही काफी होता है |
लैवेंडर
यह पौधा आपके घर को महकाने के साथ मच्छरों को दूर रखने के लिए भी बहुत कारगर तरीका है|
लहसुन
आपने बचपन में अपने बड़े-बुर्जुगों से सुना होगा कि लहसुन खाने से खून में एक अलग तरह की महक आने लगती है, जिसे मच्छर बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. अगर आप खुद लहसुन का सेवन नहीं करना चाहते तो अपने घर में लहसुन का एक पौधा लगा लें |