मोदी के शपथ ग्रहण में इमरान को न्योता नहीं

लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं | हालांकि, इस बार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया है |
आपको बता दे की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के बाद फोन पर बधाई देते हुए दोनों देशों के लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने की अपनी इच्छा व्यक्त की थी,लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी ने इमरान खान को आमंत्रित नहीं किया | 30 मई को शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान को आमंत्रित किया गया है |
पाकिस्तान के प्रधनमंत्री को आमंत्रण न मिलने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक न्यूज चैनल से बातचीज में कहा,कि नरेंद्र मोदी का पूरा चुनावी कैंपेन ही पाकिस्तान विरोध पर आधारित था | ऐसे में उनका पाक विरोधी राग से जल्द छुटकारा पाने की उम्मीद करना भी हमारी ही गलती होगी |