वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को करनी होगी थोड़ी और मेहनत

 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को करनी होगी थोड़ी और मेहनत

2019 के वर्ल्ड कप में 2 जुलाई को बर्मिघम में खेला जाने वाला मैच में बांग्लादेश और भारत की टक्कर होगी| इस मुकाबले से पहले दोनों टीम को एक दूसरे को परखने का मौका प्रेकटिस मैच के रूप में मिलेगा| इससे पहले भारत को न्यूज़ीलैंड के साथ प्रेक्टिस मैच में हार का सामना करना पड़ा था|न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में भारत टीम के 115 रन बनने तक 8 विकेट गिर चुके थे | इस मैच में रवींन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव 54 व 19 रन की अच्छी पारी खलेते हुए टीम के 179 रन पुरे करते हुए टीम को शर्मनाक हार से बचाया|
जिसके बाद भारत को अपने अंदर झाँकने पर मजबूर कर दिया और बताया की स्विंग के सामने उन्हें सचेत रहना होगा |
भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी को इस वर्ल्डकप में बहेतर करने का आत्मविश्वास हासिल करने की जरुरत है कोहली के सिवा बाकी बल्लेबाज़ को भी अपने खेल में जरुरी बदलाव करने होंगे |

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: