अरुण जटेली का खराब स्वास्थ्य के चलते क्या पियूष गोयल होंगे अगले वित्त मंत्री

 अरुण जटेली का खराब स्वास्थ्य के चलते क्या पियूष गोयल होंगे अगले वित्त मंत्री

बीजेपी की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सभी की नजरे मंत्रीओ की लिस्ट पर है | अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है की कौन किस मंत्री पद की शपथ लेने वाला है |
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र पने पत्र में खराब स्वास्थ्य का जिक्र करते हुए दूसरे कार्यकाल में मंत्री नहीं बनाने की बात कही |अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है, ”मेरी सेहत पिछले कुछ समय से खराब है और डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है| मैं यह खत विनती करते हुए लिख रहा हूं कि मैं अपने स्वास्थ्य और अपने लिए वक्त चाहता हूं | इसलिए मैं किसी भी तरह की जिम्मेदारी वर्तमान और नई सरकार में नहीं संभाल सकता हूं |
आपको बता दे की अरुण जटेली के इस खत के बाद इस बार वित्त मंत्री बनने की लिस्ट में सबसे पहला नाम पीयूष गोयल का आ रहा है |
साथ ही आपको बता दे की मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जब अरुण जेटली की तबीयत खराब हुई थी तब भी पियूष गोयल ने इस पद को संभाला था | पीयूष गोयल ने ही मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया था |

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: