किसान एकता संघ ने ग्रेटर नोएडा में किया संगठन का विस्तार

 किसान एकता संघ ने ग्रेटर नोएडा में किया संगठन का विस्तार

ग्रेटर नौएडा: किसान एकता संघ ने एक की बैठक का आयोजन पैरामाउंट गोल्फोरेस्टे सोसाइटी में रामानंद कसाना की अध्यक्षता में किया | जिसका संचालन जतन सिंह भाटी ने किया | इस दौरान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि, इस मौके पर संगठन का विस्तार कर वीरेन्द्र नागर को प्रदेश सचिव युवा, अमित कसाना को जिला प्रवक्ता, डॉ मांगे राम नागर को ग्रेटर नोएडा संरक्षक, डॉ मनोज कुमार को चिकित्सा प्रकोष्ठ, सतपाल भाटी को जिला उपाध्यक्ष युवा ग्रेटर नौएडा मनोनीत किया गया | इस मौके पर ब्रिजेश भाटी, आलोक नागर, सतीश कनारसी, मनीष बीडीसी, संजय खारी, सी•पी सोलंकी,राकेश नागर, सुनील चौधरी, बिज्जन नागर, ओमबीर नागर, सोनू योगी, हर्षित शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे |

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: