दिल के अरमाँ आंसुओं मे बह गये।

ग्रेटर नोएडा । टीकम सिंह
डॉ महेश शर्मा ,सुषमा स्वराज,मनोज सिन्हा,राज्यवर्द्धन सिंह राठौड,मेनका गाँधी,सुरेश प्रभु,जयन्त सिंहा,उमा भारती,अनन्त गीते,अरुण जेटली,राधा मोहन सिंह,हंसराज अहीर ,के जे अल्फांस का फिर से मंत्री बनने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब इन्हे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रीमण्डल से बाहर रखा।
डॉ महेश शर्मा का मोदी की टीम से बाहर होना सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा क्योंकि उन्होने इस बार रिकार्ड मतो से जीत हासिल की थी और उनका मंत्रीमण्डल में जगह पाना तय माना जा रहा था।
नोएडा व्यूज को खास सूत्रों से पता चला है कि उपरोक्त लोगों का पिछला कार्यकाल संतोषजनक नही रहा था,जिससे प्रधानमंत्री इनसे बेहद खफा थे।इसी कारण इस बार इन्हे बाहर का रास्ता दिखाकर अपने वर्तमान मंत्रिमण्डल को यह संदेश दे दिया कि मंत्रीमण्डल में रहना है तो काम कर प्यारे,हाथ जोड सबको सलाम कर प्यारे।