40 लाख में बिक रहे 1.20 करोड़

प्रदीप | ग्रेटर नोएडा

नकली नोटों का जैसे सिलसिला रुक ही नहीं रहा है| आज गुरुग्राम के सोहना रोड पर बीते बुधवार को पुलिस ने नकली नोट की करेंसी पर छापा मारा. जिसमे नकली नोट रखने के जुर्म में दो लोगो को गिरफ्तार किया.. इन आरोपीयो के नाम वसीम और कासिम है ।ये दोनों रोड पर 1.20 करोड़ के नोट 40 लाख रुपये में बेचने आये थे.और ये पूरी रकम 2 -2 हज़ार के नोटों के रूप में थी.

एसीपी ने फिलहाल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| जिन्हें 7 दिन तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों के नेटवर्क को और इनकी क्राइम की कुंडली को भी खंगालने में जुटी है इसके साथ – साथ पुलिस नोटों पर इस्तमाल की जाने वाली स्याही और दस्तावेज आरोपी कहा से लेकर आये और कहाँ – कहाँ इनके कनेक्शन है.| कही इनके लिंक पाकिस्तान से तो नहीं जुड़े हुए है ऐसे तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है|

एनआईए और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर करोड़ 20 लाख के नकली नोट, लेपटॉप और प्रिंटर बरामद किया था. साथ ही मेवात के पुन्हाना के रहने वाले वसीम और कासिम को नकली करंसी रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वसीम, जहां बीएससी का छात्र है तो वहीं कासिम वेल्डिंग का काम करता है|

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: