‘कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी और सीईडी फाउंडेशन’ ने किया ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल को सम्मानित

कपिल चौधरी
गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नॉएडा के ईटा-2 स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल को ‘कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी और सीईडी फाउंडेशन’ की ओर से ‘सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह का आयोजन ‘बैंकॉक थाईलैंड’ में किया गया जिसमे स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु ‘रॉय’ को 21वी सदी में स्कूली शिक्षा में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा के लिए वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने शिक्षा की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए चुनौतियों से बाहर आने के उपाय भी बताए। प्रधानाचार्या ने स्कूल की शिक्षण कार्य काल की उपलब्धियों व स्कूल की आंतरिक गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर 5 देशों के 30 विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में ‘डॉक्टरेट डिग्री ‘ से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए विश्व के 5 देशों का निरीक्षण किया गया था जिसमे भारत,जापान,थाईलैंड मॉरीशस और यूरेई शामिल थे। थाईलैंड में आयोजित पुरस्कार समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु ‘रॉय’ को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने की पश्चात उन्होंने कहा कि वे इस सम्मान को पाकर अति प्रसन्न है। विद्यालय के कर्मचारियों ने इस सफलता के लिए हर्ष प्रकट किया ।