यमुना एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों में भिड़ंत के बाद लगी आग

विकास | ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नॉएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार दोपहर को एक तेज़ रफ़्तार से कार शराब से भरी हुयी टाटा मैजिक से टकरा कर पलट गयी टक्कर इतनी तेज़ थी की टक्कर लगते हे दोनों वाहनों में आग लग गयी जहा दमकल ने आकर आग पर काबू पाया लोगो ने कार में सवार युवक और युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया।।इस एक्सप्र्वेस तक जाम लगा रहा बाद में दोनों वहां को हटाकर रास्ता खली किया गया. कासना कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया की बृहस्पतिवार दोपहर सिकंदराबाद निवासी कुलदीप टाटा मैजिक में नोएडा से एक सरकारी ठेके की देसी शराब लेकर जेवर जा रहा था। पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ओवर टेक करने के चक्कर में टाटा मैजिक को टकरा गयी जबकि टाटा मैजिक का चालक और परिचालक सुरक्षित बताए गए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद मैजिक में राखी शराब की पेटी से बोतलें बाहर गिर गईं। जानकारी से पता चला है की कुछ लोग शराब की बोटल भागने लग गए वही कुछ बोतल गयी थी.जिसे दमक वाहन से काबू किया