यूपी में आंधी-बारिश का कहर, 16 की मौत

विकास | ग्रेटर नोएडा
यूपी में बृहस्पतिवार देर शाम आई आंधी-बारिश के चलते हादसों व बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें मैनपुरी केे 6, एटा व कासगंज के 3-3 और मुरादाबाद, महोबा, हमीरपुर व फर्रुखाबाद में 1-1 की जान चली गई। दिन भर की कड़ी धूप के बाद शाम लगभग सात बजे मौसम का मिजाज बदल गया। फिरोजाबाद, जालोन सहित कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। आंधी से कई स्थानों पर बिजली के पोल गिर जाने से बिजली आपूर्ति भंग हो गई। इससे लोगों को बिजली के साथ पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा। आंधी-बारिश के चलते हादसों में 50 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।