सुपर – 30 का ट्रेलर हुआ रिलीज़

 सुपर – 30 का ट्रेलर हुआ रिलीज़

विकास | ग्रेटर नोएडा

आपको बताना चाहेंगे की आज ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज हो गया है फिल्म में ऋतिक रोशन की भूमिका गणितज्ञ आनंद कुमार की है. फिल्म के ट्रेलर को लोगो ने काफी सहारा है. ऋतिक की एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है.आनंद कुमार ने अपने इंटरव्यू में बताया की जब उनकी फॅमिली ने सुपर 30 फिल्म का ट्रेलर देखा तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था.

उन्होंने बताया की जब उनकी माँ ने ये ट्रेलर देखा तो उनकी आखो में आँसू आ गए.मेरा भाई भी ट्रेलर देखकर बहुत आश्चर्यचकित था और मेरी 2 साल की बेटी ट्रेलर देख कर पापा पापा बोलने लगी

जब लोगो को पता चला की उनका किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे है तो उनका काफी मज़ाक बनाया की वो एक ग्रीक गॉड की तरह दिखता है और तुम्हे ऐसे इंसान को भूमिका में रखना चाहिए जो मुझ जैसा दिख सके लेकिन जब मै ऋतिक से मिला तो वो मेरे साथ घंटो तक टाइम बिताने लगे.पर उन्होंने ये भी कहा की ये किरदार बहुत कठिन है.मुझे थोड़ा वक़्त लगेगा |

यह मूवी 12 जुलाई को रिलीज होगी इस फिल्म सिंगर उदित नारायण ने भी एक रोमांटिक गाना ‘जुगरफिया’ गाया है फिल्म सुपर 30 एक गणितज्ञ की कहानी पर अधारित है. जो एक कोचीन इंस्टीट्यूट खोलते है जिसमे वो गरीब बच्चो को पड़ने का कार्य करते है |

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: