स्पा सेण्टर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

 स्पा सेण्टर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

नॉएडा : नोएडा में पुलिस ने स्पा के नाम पर कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के लिए 35 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 25 महिलाएं हैं. पुलिस ने रविवार रात को शहर के एक दर्जन से ज्यादा स्पा सेंटर में रेड मारकर यह कार्रवाई की.  गिरफ्तार किए गए लोगों में कुछ विदेशी भी शामिल हैं. गौतम बौद्ध नगर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल ने कहा, “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर सेक्टर 18 के कमर्शियल हब में चल रहे 14 स्पा सेंटरों पर देर शाम छापे मारे गए. छापे लगभग आधी रात तक जारी रहे.

उन्होंने बताया कि 14 स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया है. इनमें से तीन सेक्स व्यापार में शामिल पाए गए, जबकि अन्य ने गंभीर अनियमितताएं दिखाईं.  जयसवासल ने कहा कि स्पा सेंटरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनके मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

इसी तरह ग्रेटर नॉएडा में भी स्पा सेंटर बहुत बड़ी संख्या में खुल रहे हें, और उनमे भी जिस्मफरोशी की असंका हें पुलिस को इन पे भी रेड करनी चहिये और इन पे कड़ी कारावाई  होने चहिये

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: