अनुपम खैर की मुलाक़ात पीएम मोदी के साथ

Edited by (Aswin-Greater Noida)

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर पहुंचे दिल्ली अपनी नयी फिल्म के प्रोमोशन के लिये जहां उनकी मुलाकात हुई पीएम मोदी से और इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की जिसमे वो यही लिखते है की प्यारे प्रधानमंत्री मोदी जी आप से मिलना बहुत गर्व की बात है आपकी बाते मेरे लिये एक ऊर्जा का स्रोत है और आप ऐसे ही हमारे देश को और ऊचाईयो तक ले के जाये
इस फिल्म मै मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है अनुपम खैर नै और इस तरह निभाया की असली और नकली मै फरक कर पाना मुश्किल होगया और अनुपम जी को इसके लिये बहुत तारीफ भी मिली थी और फिल्म की बात करे तो ये एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है