गलत रिपोर्ट दिखाने पर न्यूज़ चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

ग्रेटर नोएडा:- बाइक बोट घोटाले के मामले में वांछित आरोपी विजयपाल कसाना के स्थान पर जनपद गौतम बुद्ध नगर के राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता बृजपाल राठी की फोटो लगाकर न्यूज 24 चैनल पर खबर दिखाये जाने पर। बृजपाल राठी ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्यूज चैनल के प्रबंधन समिति और संपादक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर बृजपाल राठी ने बताया कि न्यूज़ चैनल पर बाइक बोट घोटाले में आरोपी के स्थान पर उनकी तस्वीर लगाकर खबर चलाने से उनके सामाजिक और राजनैतिक छवि पर नकारात्मक असर पड़ा है जिसके कारण उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है। न्यूज चैनल की प्रबंधन समिति और संपादक को इसकी सजा मिलनी चाहिए।
