बच्चों को झुलसाकर गाड़ी चालक फ़रार

 बच्चों को झुलसाकर गाड़ी चालक फ़रार

Edited by (Mansi-Greater Noida)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित गांधी गंज के सामने कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल की वैन का रेडिएटर फट गया। घटना के समय गाड़ी में स्कूली बच्चे बैठे थे जिनमें से दो बच्चे घायल हो गए। गाड़ी के ड्राइवर ने दोनों बच्चों को फौरन वैन से उतार दिया और खुद गाड़ी लेकर चला गया |

बताया जा रहा है की वैन ड्राइवर ने दोनो बच्चों को एक डेयरी के सामने उतारकर फरार हो गया। इसके बाद डेयरी के मालिक और कर्मियों ने बच्चों को झुलसी हालत में देखा तो, परिजनों को मामले की सूचना दी।

खबर मिलते ही घर वाले मौके पर पहुंचे। सीएचसी अस्पताल में दोनों बच्चों को भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि स्कूल की वैन काफी पुरानी हो गई थी, और बच्चों के लिये बिलकुल सुरक्षित नहीं थी।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: