जिला मुख्यालय बुलंदशहर में बने शौचालय कर रहे हैं स्वच्छता का इंतजार,चौधरी प्रवीण भारतीय

Edited by (Kapil-Greater Noida)
बुलंदशहर:जनपद बुलंदशहर के जिला मुख्यालय में फरियादियों के लिए बने शौचालय गंदगी से अटे हुए हैं जिन की सफाई की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अविनाश मोरिया को सौंपा
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि बुलंदशहर जिला मुख्यालय में फरियादियों के लिए बने शौचालय गंदगी से अटे हुए हैं जिस कारण शौचालयों के अगल-बगल लोगों का खड़ा होना एवं निकलना भी दुश्वार हो चुका है, चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि 28 जून को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने शौचालयों की सफाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा था लेकिन सफाई की मांग के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा शौचालय की सफाई के लिए कोई भी कार्य नहीं किया गया जिससे कि साफ प्रतीत होता है इस तरह केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत योजना को जिला मुख्यालय के अधिकारी पलीता लगा रहे हैं चौधरी प्रवीण भारती ने कहा कि आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मैं मांग की है कि तत्काल प्रभाव से फरियादियों के लिए बने शौचालयों की सफाई की जाए और इससे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा,
इस दौरान देवेंद्र गुर्जर हरीश कुमार सोनू शर्मा मोहम्मद जाकिर बॉबी गुर्जर जोगिंदर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे