जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन ने जनसंख्या नियन्त्रण कानून बनवाने के लिये,प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

 जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन ने जनसंख्या नियन्त्रण कानून बनवाने के लिये,प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार ): 11जुलाई 2019 को,विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर,जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के रास्ट्रीय सलाहकार प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार शर्मा ने अनेको लोगो के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन,जनसंख्या नियन्त्रण कानून बनवाने हेतू,जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के माध्यम से ,प्रधानमंत्री जी को भेजा।इस ज्ञापन मे सभी ने जात धरम्ं से उपर उठकर,सभी के लिये अधिकतम दो बच्चो का कानून बनवाने की मांग,सरकार के सामने रखी। जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन पिछ्ले कई वर्षो से,धरना,प्रदर्शन,रैली एवं जागरूकता अभियानो के माध्यम से,दो बच्चो का कानून बनवाने की मांग करता आ रहा है। जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन की इस मुहीम को शहर की लगभग हर संस्था ने समर्थन दिया।इस अवसर पर जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के जिलाध्यक्ष पण्डित अर्पित तिवारी के अलावा एक्टिव सिटीजन टीम से हरेन्द्र भाटी एवं आलोक सिंह, स्त्री शक्ति टीम से श्रीमति साधना सिन्हा और उनके साथी, नॉएडा व्युज से कपिल तोन्गर,सत्यार्थ फाऊंडेशन से गौरव सत्यार्थी, करप्सन फ़्री इंडिया से चौधरी प्रवीण भारतीय,आलोक नागर एवं अन्य साथी तथा पर्यावरण संरक्षण दल संस्था से टीकम सिंह अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे। जिलाधिकारी की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन गृहण किया और बेतरतीब बढती जनसंख्या पर चिंता जताई एवं अविलंब ज्ञापन,प्रधानमंत्री जी को भेजने की बात कही।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: