एवेंजर्स: एंडगेम के सफलता के बाद,मार्वेल स्टूडियोज ने किया एक साथ 11 प्रोजेक्ट्स का एलान

विकास(ग्रेटर नॉएडा)
हालिया रिलीज हुई फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम के साथ भले ही सुपरहीरोज की कहानी खत्म हो गई हो लेकिन मार्वेल स्टूडियोज के पास अपने फैंस के लिए और भी बहुत कुछ है।
मार्वेल स्टूडियोज फेज 4 में थॉर 4, ब्लैक विडो, डॉक्टर स्ट्रेंज 2, द फैल्कन ऐंड द विंटर सोल्जर समेत कई फिल्में आने वाली हैं। ये सारी फिल्में अगले साल और 2021 में रिलीज होंगी। फैंस इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं। इतना ही नहीं आलम ये है कि #AvengersEndgame सुबह से ट्रेंडिंग में भी बना हुआ है।