बच्चों के लापता होने के यह है कारण …

 बच्चों के लापता होने के यह है कारण …

विकास(ग्रेटर नॉएडा)

दिल्ली की एक निर्माणाधीन इमारत में एक महिला अपने 2 माह के बच्चे के साथ सो रही थी। देर रात करीब 3 बजे उसके बच्चे को कोई उठा ले गया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दी तो पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू की।दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पता चला कि एक शख्स महिला के बच्चे को ले जा रहा है। पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी युवक भलस्वा डेयरी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने वहां पहुंचकर सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ के बाद राहुल नाम एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने राहुल से पूछताछ की तो पता चला कि महिला का बच्चा सुरेंद्र की पत्नी के पास है। दरअसल सुरेंद्र को कोई बच्चा नहीं था तो राहुल और उसकी पत्नी पिंकी ने बच्चा अगवा करने की योजना बनाई। दिल्ली में ये अकेली घटना नहीं है। इस तरह की बच्चा चोरी करने की वारदात राजधानी में दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: