जेवर एयरपोर्ट का रास्ता साफ

 जेवर एयरपोर्ट का रास्ता साफ

(Edited By-Mansi)

गौतमबुद्ध नगर : जिला प्रशासन ने किसानों से भूमि पर कब्जा लेकर यमुना प्राधिकरण को 80 हेक्टेयर भूमि एयरपोर्ट के लिए दिया, एयरपोर्ट के पहले फेस में कुल 1334 हेक्टेयर भूमि की जरूरत, अब तक किसानों को 1765 करोड़ वितरित, 719 हेक्टेयर जमीन का पैसा वितरित, किसानों से कुल 1238 हेक्टेयर जमीन लेनी है, भरी बरसात में भीगते ले रहे है कब्जा, नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बिडिंग प्रक्रिया 30 मई से शुरू कर चुका है , नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, 15 जुलाई को हो चुकी है प्री बिड मीटिंग, अब तक देश विदेश के 16 कंपनियों खरीद चुकी है बिड, नोयडा एयरपोर्ट में अधिक रूचि दिखा रही है कंपनियां, 30 अक्टूबर को है बिड दाखिल करने की तिथि, 6 नवम्बर को खुलेगी टेक्निकल बिड, 29 नवम्बर को खुलेगी फाइनेंसियल बिड, मौके पर डी एम बी एन सिंह और जेवर एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया मौजूद।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: