अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर में फैक्ट्री लगाने के लिए तैयार है यह हेलमेट कंपनी…

विकास (ग्रेटर नॉएडा)
जम्मू और कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के बाद कई कंपनियों ने वहां निवेश की इच्छा जताई है। एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड ने वहां अपनी फैक्टरी लगाने की पेशकश की है। कंपनी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
स्टीलबर्ड हेल्मेट्स के चेयरमैन सुभाष कपूर ने कहा कि धारा 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का उठाया गया ये कदम बेहद सराहनीय और बहुप्रतीक्षित है। सरकार के इस फैसले से कश्मीर घाटी में नई औद्योगिक क्रांति शुरुआत होगी और साथ ही वहां के नागरिकों को रोजगार भी मिल सकेगा।
स्टीलबर्ड ने पहले ही 150 करोड़ का निवेश करके हिमाचल प्रदेश के बद्दी में फैक्टरी लगाई है, वहीं अब कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा कर 44,500 हेलमेट्स प्रतिदिन करने की योजना बना रही है।