सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में विशेष उत्सह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…

(Edited By-Mansi)

बादलपुर एरिया के कुड़ी खेडा इस्तिह सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मैं सभी छोटे-छोटे बच्चो ने विभिन देशभक्ति की वेशभूषा धारण कर आजादी का पैगाम दिया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने अंदाज में देशभक्ति का यह परम उत्सव मनाया तथा रक्षाबन्धन का त्योहार भी बहुत धूमधाम से मनाया। छात्रों ने इन दोनों त्योहारो की बौछारों से ओत-प्रोत कर दिया। अधियापको ने भी विद्यार्थियों के साथ खूब आनंद लिया । विद्यालय के संस्थापक व चेयरमैन श्री सुरेंद्र कुमार नागर जी
एव प्रधानचार्य अर्चना शर्मा ने छात्रों को देशभक्ति की प्रेरणा दी ओर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। इस प्रकार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।