सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में विशेष उत्सह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…

 सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में विशेष उत्सह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…

(Edited By-Mansi)

बादलपुर एरिया के कुड़ी खेडा इस्तिह सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मैं सभी छोटे-छोटे बच्चो ने विभिन देशभक्ति की वेशभूषा धारण कर आजादी का पैगाम दिया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने अंदाज में देशभक्ति का यह परम उत्सव मनाया तथा रक्षाबन्धन का त्योहार भी बहुत धूमधाम से मनाया। छात्रों ने इन दोनों त्योहारो की बौछारों से ओत-प्रोत कर दिया। अधियापको ने भी विद्यार्थियों के साथ खूब आनंद लिया । विद्यालय के संस्थापक व चेयरमैन श्री सुरेंद्र कुमार नागर जी

एव प्रधानचार्य अर्चना शर्मा ने छात्रों को देशभक्ति की प्रेरणा दी ओर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। इस प्रकार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: