जलभराव समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्राधिकरण कार्यालय पर होगा आंदोलन : चौधरी प्रवीण भारतीय

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव घंघोला के तालाब गंदगी एवं दलदल से भरा हुआ है जिसकी सफाई की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन ओएसडी सचिन कुमार को सौंपा,प्रदर्शन संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में किया गया,
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री गांव गांव तालाबों की सफाई एवं सौंदर्यकरण के लिए अधिकारियों को प्रेरित कर रहे हैं वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता के कारण गांव घघोला के लोगों का जीवन के नरकीय बन चुका है उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में गांव का तालाब कीचड़ एवं गंदगी से अटा हुआ है जिस कारण गांव एवं बरसात के पानी के कारण तालाब ओवरफ्लो हो चुका हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि तालाब से पानी निकल कर वापस गांव के मुख्य रास्तों से होकर लोगों के घरों में जा घुसा है जिस कारण गांव के लोगों एवं स्कूली बच्चों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं तालाब एवं मुख्य रास्तों में कीचड़ व गंदगी होने के वजह से विषैले जीव जंतु निकलकर घरों में घुस रहे हैं इन विषैले जीव जंतुओं की वजह से कभी भी मानव हानि हो सकती है चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि बरसात के मौसम में गांव के अंदर गंदगी होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है उन्होंने पत्र सौंपकर इस समस्या का तत्काल प्रभाव से समाधान करने की मांग की अन्यथा ग्रामीण एवं संगठन के कार्यकर्ताओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी
इस दौरान संस्थापक सदस्य आलोक नागर जिला संरक्षक संजय भैया संदीप सिंह हरेंद्र कसाना महिपाल सिंह गर्ग (चेयरमैन) राकेश नागर चौधरी प्रेम प्रधान मनीष कसाना साहिल कुमार ललित भाटी राजू धीरज सिंह सुनील कुमार राज सिंह धर्मचंद संजय कुमार जगपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
