रानू मंडल की अनसुनी कहानी , मशहूर होते ही किया खुलासा…

 रानू मंडल की अनसुनी कहानी , मशहूर होते ही किया खुलासा…

विकास(ग्रेटर नॉएडा)

फर्श से अर्श’ तक की कहानी तो आपने कई बार सुनी होगी। इस कहानी का जीता जागता उदाहरण रानू मंडल हैं। रानू मंडल रेलवे स्टेशन पर गाना गाया करती थीं। ना तो उनके पास रहने की जगह थी और ना ही खाने के लिए पैसे। स्टेशन पर गाना गाकर ही वह अपना पेट भरती थीं। एक दिन रानू के इस गाने को किसी ने सोशल मीडिया पर साझा किया इसके बाद वह रातोंरात मशहूर हो गईं। यहां तक कि रानू ने हाल ही में हिमेश रेशमिया की फिल्म के लिए गाना भी रिकॉर्ड किया है। रानू ने भले ही अपना पहला गाना हाल ही में रिकॉर्ड किया हो लेकिन उनका सिनेमाजगत से गहरा नाता है। इसका खुलासा हाल ही में रानू ने किया।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: