सेक्टर पी -3 के मुख्य द्वार से गायब सेक्टर का मानचित्र

 सेक्टर पी -3 के मुख्य द्वार से गायब सेक्टर का मानचित्र

ग्रेटर नॉएडा : विगत दिनों पहले ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों के बाहर (मुख्य गेट) स्टील के फ्रेम में सम्पूर्ण सेक्टर के मानचित्र स्थापित किए गए थे । उसी दरमियान सेक्टर पी 3 में भी गेट नंबर 1 पर एक मानचित्र स्थापित हुआ, परन्तु कुछ दिन उस मानचित्र को देखा तो वो मानचित्र पी 3 का न होकर किसी और सेक्टर का लगा दिया था ,जिसकी सूचना सेक्टरवासी आदित्य भाटी(एडवोकेट) ने ग्रुप व अन्य माध्यमों से अधिकारी तक पहुंचाई जिसके उपरांत हुआ ये कि कर्मचारियों ने बजाय मानचित्र हमारे सेक्टर का लगाने के, स्टील के फ्रेम को वहा से जड़ से ही उखड़वा कर हमारे गेट नंबर 2 पर फिकवा दिया । संबंधित विभाग से निवेदन है की बाकी सेक्टर कि तरह दोबारा उस फ्रेम में पी 3 सेक्टर का मैप लगवाकर पुन: स्थापित करवाया जाना चाहिए

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: