क्यों डरते हैं लोग इस गोल चक्कर से

ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार): जब आप शाम को अपना काम खत्म करके या ऑफिस के बाद नोएडा या गाजियाबाद की तरफ जाओगे,130 मीटर रोड से होते हुए टाइम होगा 6:00 से 9:00 के बीच आप 130 मीटर पर एक सामान्य स्पीड से चलते हुए फिर जैसे ही आप तिलपता गोल चक्कर के पास पहुंचेंगे या कहे तो जाम वाला गोल चक्कर तो वहां आपको इतना ज्यादा जाम मिलेगा कि या तो आपको वहां से उल्टा लौटना पड़ेगा या फिर आधे घंटे कम से कम कड़ी मशक्कत के बाद निकला जाएगा यह टाइम सबसे पीक टाइम होता है ट्रैफिक का, इस गोल चक्कर पर यह समस्या काफी दिन से है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं दूसरा गोल चक्कर की एक साइड की सड़क की चौड़ाई बहुत कम है जिस से कोई बड़ी बस या कंटेनर आने पर वह रास्ता ब्लॉक हो जाता है हमारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से यह निवेदन है कि कृपया करके इस पर अपना ध्यान आकर्षित करें और इस समस्या को हल करने का कष्ट करें क्योकि ये ग्रेटर नॉएडा और नॉएडा जोड़ने के लिये सबसे महत्वपूर्ण सड़क है।