नोएडा: GIP मॉल में पार्किंग के नाम पर विवाद।

 नोएडा: GIP मॉल में  पार्किंग के नाम पर विवाद।

EDITED BY-(SHIVANI VERMA)

नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित जीआईपी मॉल में कुछ दबंगों ने पार्किंग के नाम पर गार्डों के साथ खूब मारपीट की. बदमाशों ने गेट पर लगे कम्प्यूटर तोड़ डाले और कैश भी लूट ले गए. इन दबंगों के साथ एक महिला भी शामिल थी.
महिला ने भी सुरक्षा गार्डों के साथ गाली गलौज करने के साथ मार पीट की. फिलहाल गार्डों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
पूरी घटना के वहां लगे सीसीटीवी और मोबाईल कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में एक दबंग आता है और कम्प्यूटर पर बैठे आदमी को बाहर खींच ले जाता है वही कुछ दबंग और उनके साथ आईं दबंग युवतियां गार्डों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगती है. ये मामला बीते 11 सितम्बर की देर रात करीब 11 बजे का है. ये वाकया जीआईपी मॉल के गेट नंबर 11 की एंट्री गेट का है. कार से आए लोग जब अपनी कार पार्क कर जाने लगते हैं तो गार्ड उनसे पार्किंग चार्ज मांगते हैं. इस मामले पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो जाता है. इसके बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कोशिश करने की कोशिश कर रही है.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: