फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी आई ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी

गौतम बुद्ध नगर : ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी अब सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव हो गई है हाल ही में ट्विटर अकाउंट शुरू करने वाली अथॉरिटी अब इंस्टाग्राम पर भी आ गई है साथ ही फेसबुक पर भी पेज एक्टिव कर दिया गया है अधिकारियों का कहना है कि अथॉरिटी सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी योजना और संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए करेगी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ट्विटर पर@officialGNOIDA के नाम से है और फेसबुक पर @greaternoidaauthority के नाम से पेज एक्टिव है वही इंस्टाग्राम पर officialgnida के नाम से अपना अधिकारी का अकाउंट शुरू कर दिया है अब लोगों को अपनी शिकायत करने में भी सुविधा होगी वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायतें भी प्राधिकरण तक पहुंचा सकते हैं